नाम वापसी के बाद साफ हुई तस्वीर, मेयर पद से प्रकाश सुमन ध्यानी ने वापस लिए नामांकन
देहरादून। नगर निगम चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए मैदान साफ हो गया है। यानी नामांकन पत्र दाखिल करने, नाम निर्देशन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद पर अब तस्वीर साफ हो गई है कि कितने प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं। 100 वाडरे वाले नगर निगम देहरादून में नाम वापसी के बाद मेयर पद के लिए 10 और अलग-अलग वाडरे से पाषर्द पद के लिए कुल 384 प्रत्याशी अब मैदान में खड़े हैं। प्रत्याशियों के लिए आज सिंबल आवंटित किए जाएंगे।
नगर निगम देहरादून में मेयर व पाषर्द पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए नगर निगम परिसर में नामांकन स्थल बनाया गया है। पिछले दिनों हुए नामांकन व नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद बृहस्पतिवार को नाम वापसी हुई। यहां पर मेयर पद के लिए कुल 11 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। जिनमें प्रकाश सुमन ध्यानी ने आज अपना नाम वापस ले लिया है।
भाजपा नेता प्रकाश सुमन ध्यानी ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन किया हुआ था। उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर सिंबल देगी। लेकिन भाजपा ने सौरभ थपलियाल को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर मेयर पद के लिए मैदान में उतारा। जिसके बाद प्रकाश सुमन ध्यानी को अपना नाम वापस लेना पड़ा।
नाम वापसी के बाद अब देहरादून नगर निगम में मेयर पद के लिए दस प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, 100 वाडरे पर पाषर्द पद के लिए 429 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच व आपत्तियों के बाद चार नामांकन पत्र रद्द हो गए थे। जबकि आज 41 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। इनमें अधिकांश प्रत्याशी वह शामिल रहे जो कि भाजपा व कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरे थे।
इस बीच दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने दो-तीन दिन इन प्रत्याशियों को मना-बुझाकर इनका नामांकन पत्र वापस करवाने में सफलता हासिल की। इस तरह सौ वाडरे में पाषर्द पद के लिए अब कुल 384 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों को शुक्रवार को सिंबल आवंटित किए जाएंगे।
मेयर पद के लिए ये मैदान में
प्रत्याशी दल
सौरभ थपलियाल- भाजपा
वीरेन्द्र पोखरियाल -कांग्रेस
वीरेन्द्र सिंह बिष्ट- यूकेडी
राजकिशोर रावत- यूकेडी (डी)
रविन्द्र आनंद- आप
सुलोचना ईष्टवाल- ऊर्जा गठबंधन
आरुषि सुंद्ररियाल- निर्दलीय
सरदार खान पप्पू- निर्दलीय
राजेन्द्र गैरोला- निर्दलीय
विजय भट्टाराई- निर्दलीय