दून की गलियों में गुजर है मेरा बचपन: थपलियाल
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनाव को लेकर सभाओं व जनसम्पर्क का दौर शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मूसरी विधान सभा क्षेत्र में आने वाले कई वाडरे में सभा व जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा।
रविवार को भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विजय कालोनी, डोभालवाला, किशन नगर, जाखन, धोरणखास, राजपुर, मालसी, दून विहार, आर्य नगर व सालावाला में सभा कर संबंधित क्षेत्र के पाषर्दों के लिए वोट मांगे। इस दौरान काबीना मंत्री गणोश जोशी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों विजयी बनाने की अपील की।
उन्होने कहा कि मूसरी विधान सभा क्षेत्र में आने वाले सभी वाडरे में भाजपा पाषर्दों की जीत सुनिश्चित करने के साथ ही मेयर पद पर भी रिकार्ड बढ़त हासिल करेंगे। सौरभ थपलियाल ने कहा कि मेरा बचपन भी दून की गलियों में गुजरा है। शहर के अनेक गलियां आज भी उन्हें बचपन की याद दिलाती है। देहरादून शहर की पहले देश-दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान थी, जो एक बार दून आता था वह यहीं का होकर रह जाता था।
बीते सालों में यातायात, ड्रेनेज, पर्यावरण समेत अनेक चुनौतियां सामने आई है जिनका निराकरण कर आम जन को राहत पहुंचाना है। शहर के विकास के लिए पूर्व में अनेक कार्य हुए है जिन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। खासतौर पर दून के पुराने स्वरूप को वापस लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूगां। आम जन की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हर संभव कोशिश करने से पीछे नहीं हटूंगा।
इस मौके पर भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, विजय कालोनी वार्ड से प्रत्याशी भावना, किशनगर से प्रत्याशी नंदनी शर्मा, जाखन वार्ड से प्रत्याशी अमित कुमार, धोरण खास से प्रत्याशी अल्पना राणा, राजपुर से प्रत्याशी अलका, कुल्हान वार्ड मालसी से अनुराग, दून विहार वार्ड से प्रत्याशी मीनाक्षी नौटियाल, आर्य नगर से प्रत्याशी योगेश, साला वाला से प्रत्याशी भूपेंद्र कठैत, डोभाल वाला से मोहन बहुगुणा समेत अनेक लोग मौजूद थे।