लक्सर। लक्सर स्थित स्थानीय फैक्ट्री से कर्मचारियों को लेकर जा रही बस ट्रक से टकरा गई। जिसमें कई कर्मचारी घायल हो गए। कर्मचारियों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्थानीय फैक्ट्री की बस कर्मचारियों को लेकर सुबह छह बजे की शिफ्ट के लिए देवबंद से लेकर आ रही थी। बताया गया है कि बस जैसे ही लक्सर रुड़की मार्ग पर स्थित बहादरपुर रेलवे फाटक पर पहुंची तो फाटक क्रास करने के बाद सड़क पर खड़े हुए एक ट्रक से जा टकराई। बताया गया है कि ट्रक के पीछे कोई भी रिफ्लेक्टर आदि नहीं लगा था। धुंध होने की वजह से यह हादसा हुआ है जिसमे बस में सवार आठ कर्मचारी घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा उन्होने कर्मचारियों की मदद से घायलों को लक्सर के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया। जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद कर्मचारियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बताया गया है कि मौके पर आई पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है तथा लक्सर कोतवाली ले आई है। फैक्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि जिन कर्मचारियों को चोट लगी है। उनकी सूची तैयार की जा रही है। छुट्टी होने के चलते वह किसी कार्य से बाहर है। उन्होने बताया कि अभी घटना की बाबत तहरीर नही दी गई है। वही कोतवाली के एसएसआई मनोज मनोज गैरोला ने बताया कि अभी घटना की बाबत तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।