पौड़ी। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन टनलों का दौरा कर परियोजना की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।
बलूनी ने कहा कि यह रेल परियोजना उत्तराखंड के लिए एक वरदान है. निरीक्षण के बाद अनिल बलूनी ने कहा कि अब हर तीन महीने में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा होगी।
गढ़वाल सांसद ने कहा कि इसके शुरू होने से न केवल तीर्थयात्रा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पहाड़ की आजीविका को भी नई दिशा मिलेगी।
इस बहुप्रतीक्षित रेल लाइन से जहां आवागमन सुगम होगा, वहीं पर्यटन, व्यापार और स्थानीय रोजगार को नई उड़ान मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और विकासपरक दृष्टिकोण के चलते आज उत्तराखंड में वह कार्य भी संभव हो रहे हैं।
.अनिल बलूनी ने कहा कि निश्चित तौर पर इस पूरे प्रोजेक्ट को देखने पर पता चलता है कि पीएम मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल में उत्तराखंड को कितना शानदार बड़ा प्रोजेक्ट मिला है।
जब ये प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा तो इससे न सिर्फ गढ़वाल, बल्कि पूरे उत्तराखंड की आर्थिकी बदल जाएगी। आज अफसरों के साथ चर्चा की है कि हर तीन महीने में हम इस रेल प्रोजेक्ट की तरक्की पर चर्चा करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि हम जल्दी से जल्दी इस प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित कर दें।