ऋषिकेश। थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत गोवा बीच पर एक युवक नदी में नहाने के दौरान बह गया। युवक अपने अन्य 4 साथियों के साथ घूमने आया था। साथियों द्वारा बताया गया कि वह नीलकंठ मंदिर जा रहे थे। नहाने के लिए नदी में चले गए। गंगा में डूबने वाला युवक फाजिल्का पंजाब का रहने वाला है।
सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला घटनास्थल पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। टीम के डीप डाइवर द्वारा भी सर्च किया जा रहा है। नदी का अत्यधिक बहाव होने पर संभावना है कि युवक बहाव में आगे निकल गया है। युवक का नाम रणवीर पुत्र राजवीर 19 साल निवासी फाजिल्का पंजाब बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा डूबे युवक के परिजनों को सूचना दे दी है।
वहीं, सर्च अभियान के दौरान गंगा से एसडीआरएफ को दो जगहों से दो शव मिला। जिसमें बीते मंगलवार को डूबे युवक का शव एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया है। शव काफी दूर गंगा नदी से बरामद किया गया।
एसडीआरएफ की टीम को बुधवार को सर्च अभियान एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान वीरेंद्र राजपूत पुत्र महेंद्र राजपूत (उम्र 25 वषर्), निवासी पंचकूला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। ऊक्त व्यक्ति गीता कुटीर घाट के पास से 22 जुलाई 2025 को लापता हुआ था, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ की टीम द्वारा निरंतर सर्च अभियान चलाया जा रहा था।