घनसाली। गंगा हिमालय, जन जागृति समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय बैठक हामासणी भगवती माता प्रांगण, ग्राम-चमोलगाँव, चमियाला में सम्पन्न हुई। यह बैठक समिति के उद्देश्यों और ग्रामीण विकास, शिक्षा एवं सांस्कृतिक जागरूकता के प्रसार के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रही।
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार नौटियाल के नेतृत्व में सभी गतिविधियाँ सुचारू रूप से संचालित हुईं।
बैठक की प्रारंभिक कार्यवाही में पिछली बैठक की पुष्टी की गई और पिछले निर्णयों तथा प्रस्तावों की समीक्षा की गई। बैठक का संचालन श्री रामकृष्ण तिवाड़ी (सयुक्त सचिव) ने किया।
बैठक में समिति के महासचिव केशर सिंह रावत ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने ग्रामीण समुदाय में शिक्षा और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला और आगामी योजनाओं का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसके पश्चात गंगाप्रसाद नौटियाल जी ने अपने सुझाव साझा किए और स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।
समिति के संरक्षक केदार सिंह रौतेला ने केमर क्षेत्र के जनता जनार्दन की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उनके समाधान हेतु योजना तैयार करने के महत्व पर जोर दिया।
बैठक में राधाकृष्ण बसलियाल ने हामासणी भगवती माता के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएँ पीढ़ी दर पीढ़ी संरक्षित की जा रही हैं और इसके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
इसके पश्चात चंदन सिंह पोखरियाल ने “बालगंगा भिलंगना दर्पण” पुस्तक से जुड़े विचार प्रस्तुत किए और सभी से सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक क्षेत्र के इतिहास, संस्कृति और स्थानीय जीवन पर प्रकाश डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार नौटियाल ने मानचित्र के माध्यम से *बालगंगा-भिलंगना दर्पण* पुस्तक के संपादन हेतु योजना प्रस्तुत की। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों और ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया, जिनकी सहभागिता से यह आयोजन सफल और सार्थक बना। अंत में बैठक की समापन की घोषणा की।
बैठक में उपस्थित सुंदर लाल पेटवाल, कमलेश्वर प्रसाद जोशी, चंदन सिंह बिष्ट, कीर्ति सिंह नेगी, भगवती प्रसाद पूर्वाल, उम्मेद सिंह चौहान, ग्राम प्रधान हर्ष लाल, तथा ग्राम की मातृ शक्ति और जनों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और आगामी कार्यों हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
इस प्रकार यह बैठक शिक्षा, समाजिक जागरूकता, सांस्कृतिक संरक्षण और ग्राम विकास के दृष्टिकोण से अत्यंत सफल रही। समिति के सभी पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का योगदान इस आयोजन को सार्थक बनाने में निर्णायक रहा।
इस बैठक के परिणामस्वरूप आगामी परियोजनाओं और कार्यक्रमों के लिए स्पष्ट दिशा और योजना निर्धारित है बोबी श्रीवाल मीडिया प्रभारी गंगा हिमालय, जन जागृति समिति ने आगे के प्रोग्राम के विस्तार का योजना बताई है
