गंगा में डूबे तीन युवक

न्यूज़ सुनें

ऋषिकेश। होली का जश्न मनाने दोस्तों के साथ देहरादून एक शिक्षण संस्थान से शिवपुरी आए बीटेक के दो छात्र गंगा में डूब गए। जबकि एक अन्य घटना में यमकेर प्रखंड के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के पटना वाटर फॉल के पास पैर पिसलने से एक युवक गंगा में डूब गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक नदी में सर्च अपरेशन चलाया। लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चल सका। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को डीआईटी देहरादून में बीटेक की पढाई कर रहे  दो छात्र साथियों के साथ होली मनाने मुनीकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी आए थे।

बताया जा रहा है कि शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर नहाते समय दो छात्र पानी की तेज बहाव में आकर डूबने लगे थे। जब तक साथी उन्हें बचाते वह पानी की गहराई में ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची एसडीआर की टीम ने तत्काल प्रभाव से सर्च अपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने पानी में लापता बीटेक छात्रों की पहचान आदित्य राज (22) निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल और उत्कर्ष (22) निवासी आगरा, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।जबकि पटना वाटर फॉल के पास डूबे युवक के नाम का पता नही चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *