हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में अलग-अलग प्रदेश से हरिद्वार घूमने आए चार तीर्थयात्री गंगा के बीच टापू पर फंस गए। गंगा का जल स्तर देख कर उनकी हिम्मत टूट गयी। तीर्थयात्रियों के फंसे होने की सूचना मिलने पर जल पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर चारों को गंगा से बाहर निकाला। गंगा से बाहर निकलने के बाद चारों तीर्थयात्रियों ने पुलिस का तहेदिल से शुक्रिया किया।
कोतवाली नगर के संत बाहुल्य क्षेत्र में सोमवार को राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र के चार यात्री सप्तऋषि क्षेत्र में गंगा किनारे स्नान करते हुए आगे पहुंच गए। इसके बाद चारों टापू पर जा फंसे। पानी का बहाव तेज होने पर सभी की हालत बुरी हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी कि विवेक कुटीर घाट ठोकर नंबर 15 के पास गंगा के मध्य टापू पर यात्री फंसे हैं।
सप्तऋषि पुलिस चौकी व जल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए तीना। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि महावीर पुत्र हेमराज निवासी ग्राम सोकन्दा थाना मागरोज जिला वारह राजस्थान, प्रतीक पुत्र अनिल निवासी इचलकरंजी थाना शिवाजी नगर जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र, योगानंदा पुत्र देवेंद्रप्पा निवासी आलूर थाना आलूर जिला कनरूल आंध्र प्रदेश, योगेंद्र पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी लक्ष्मीपुरम कालोनी इज्जत नगर बरेली उत्तर प्रदेश को सकुशल गंगा से बचाकर बाहर निकाला गया है।