हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाले दो सगे नाबालिग भाई नहाते समय गंगनहर में डूब गए। एक ही परिवार के दो बच्चों के डूबने से घाट पर हड़कंप मच गया। सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। दो बेटों को खोज चुके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। जल पुलिस गोताखोर डूबे हुए भाइयों की तलाश करती रही पर सफलता नहीं मिल पाई। नहर का जल स्तर भी कम करवा कर कॉबिंग अभिया चलाया गया।
कनखल थाने में तैनात एसएसआई देवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि दोपहर के समय सतनाम साक्षी घाट पर कुछ युवक गंगनहर में स्नान कर रहे थे। दोपहर लगभग दो बजे राजागार्डन जगजीतपुर में रहने वाले दो भाई साइकिल से घाट पर पहुंचे और गंगनहर में नहाने लगे।
नहाते समय बड़ा भाई तेज प्रवाह में बहने लगा जिसे देखकर छोटा भाई उसे बचाने के लिए गंगनहर में अंदर तक चला गया। कुछ ही देर में दोनों भाई तेज बहाव में बहने लगे। घाट पर मौजूद कुछ युवकों ने डूबते हुए दोनों भाइयों को बचाने का प्रयास भी किया पर कुछ ही देर में पानी के नीचे बैठ जाने पर पता नहीं चल पाया। सूचना पर जल पुलिस की गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच कर गंग नहर में डूबे दोनों भाइयों की तलाश की गई। काफी प्रयास के बाद भी डूबने वाले भाइयों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। नैतिक की उम्र 13 वर्ष व हर्ष की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है। कुछ ही समय पहले ऋषिकेश से कनखल क्षेत्र में रहने आए है।
किशोरों के पिता मनीष राणा स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस चालक के पद पर रुड़की सिविल अस्पताल में तैनात है। घटना की जानकारी लगने पर परिजन घाट पर पहुंचे। कुछ ही पलों में घर के दो चिराग खो देने का मलाल रुके नहीं रुक रहा था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना से घाट पर मौजूद सभी लोग हतप्रद थे। गोताखोर पुलिस डूबे हुए भाइयों की तलाश में काफी दूर तक राफ्टिंग वोट के जरिए तलाशी अभियान में जुटी रही पर कुछ सफलता हासिल नहीं हुई।