कोटद्वार। कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन विभाग रेंज में गश्त कर रहे तीन वन कर्मियों पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में एक वनकर्मी की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार के बेस अस्पताल लाया गया।
फारेस्ट वाचर के पद पर तैनात पवन अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आरक्षित वन क्षेत्र में गश्त के लिए जा रहा था। इस दौरान बाघ ने चलती बाइक में पीछे से उन पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान बाघ ने पवन के गले और मुंह पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
दो अन्य साथियों ने शोर मचाया और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पवन की मौत हो चुकी थी। कालागढ़ पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंपंिदया गया है।