4.93 करोड़ से निर्मित परिवहन भवन का किया लोकार्पण
गोपेर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का उद्घाटन करते हुए यहां पहुंचे सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विकास के क्षेत्र में हर संभव कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होने जनपद चमोली के लिए विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भी किया।
गौचर मैदान में आयोजित मेले के उद्घाटन के अवसर पर उन्होने चमोली जिले में 4.93 करोड़ लागत से नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होने पोखरी में रानौ-सिमखोली मोटर मार्ग, काफलपानी से भरतपुर तक मोटर मार्ग विस्तारीकरण, जिलासू-सरणा मोटर मार्ग निर्माण, चमोली प्रेस क्लब को कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख की स्वीकृति, आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए ढांचागत सुविधाओं के विकास हेतु माह दिसंबर में उच्च स्तरीय बैठक कराने और पोखरी में पालीटेक्निक भवन निर्माण कार्य पूरा कराने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर कर्णप्रयाग् के विधायक अनिल नौटियाल ने मेले के शुभारंभ अवसर पर उनका स्वागत करते हुए विधान सभा क्षेत्र में बेस चिकित्सालय की स्वीकृति, गौचर पेयजल योजना के लिए 35 करोड़ की स्वीकृति, मिनी स्टेडियम निर्माण, गौचर चिकित्सालय का उच्चीकरण, पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क का सौंदर्यीकरण समेत तमाम विकास कायरे के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कर्णप्रयाग में स्थित उमा देवी मंदिर में आस्था पथ निर्माण समेत कई विकास कायरे के लिए अपना मांग पत्र भी सीएम को सौंपा।