पोखरी (चमोली)। आज हरेला पर्व पी,एम,श अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रडवा चांदनीखाल विकासखंड पोखरी चमोली में धूम धाम से मनाया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी एम,एस,परमार के दिशा निर्देश में हरेला पर्व मनाया गया।
सर्वप्रथम सरस्वती वंदना दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई नागनाथ रेंज से डिफ्टी रेंजर आर्य जी बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय में उपस्थित हुए और एक प्रेरणा का कार्य किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी परमार जी ने वृक्षों का महत्व हरेला का जीवन में महत्व बताया और एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए छात्र छात्राओं को दिशा निर्देश दिया।
डिफ्टी रेंजर नागनाथ आर्य जी ने वृक्षों का महत्व बताया और वृक्षों की रक्षा और पेड़ लगाओ का संदेश दिया वक्ताओं में योग शिक्षक योगेंद्र राणा जी,सोहन सिंह प्रवक्ता गणित,ग्राम सभा रडवा से आई हुई मातृशक्ति ने अपना संबोधन छात्र छात्राओं को दिया सभा में व्यायाम शिक्षक कमलेश कुमार,राहुल कुमार,कार्यालय से श्रीमती मुनि देवी जी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।मंच का संचालन सहायक अध्यापक हिंदी राकेश जी ने किया।