हाइवे में दो वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत, होंडा की कई वाइक क्षतिग्रस्त

न्यूज़ सुनें

दोनों चालक घायल, एक की हालत गंभीर, एसटीएच में भर्ती
लालकुआं। हल्द्वानी से लालकुआं हाइवे में ओवर टेक की होड़ में दो वाहनों में हुई टक्कर से होंडा कंपनी की एक दर्जन से अधिक मोटर साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना में ट्रक एवं छोटा हाथी के चालक बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने एक चालक की हालत नाजुक बतायी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरापड़ाव स्थित होंडा शोरूम से आधा दर्जन गाड़ियां लेकर होंडा कंपनी का छोटा हाथी लालकुआं की ओर को आ रहा था। इस बीच मोतीनगर चेक पोस्ट के ठीक सामने निर्माणाधीन सड़क से गुजरते समय अचानक छोटा हाथी ने ट्रक से ओवरटेक किया। बताया जा रहा है कि छोटा हाथी चालक ने सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में अपना वाहन ट्रक की ओर मोड़ दिया। जिससे ट्रक और छोटा हाथी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें आधा दर्जन नई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त होकर सड़क में बिखर गई।

लालकुआं पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से सड़क में बिखरी नई मोटरसाईकलों को किनारे लगायी। इस दौरान हाइवे में भारी जाम लग गया। घटना के मामले में पुलिस के पास ज्यादा विवरण नहीं है। होंडा कंपनी ने भी नुकसान की जानकारी साझा नहीं की है। एसटीएच सूत्रों के अनुसार एक चालक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *