हरकी पैड़ी पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल रहे मुख्यमंत्री

हरिद्वार। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में व देव दीपावली, देवो उत्थान एकादशी की पूर्व संध्या पर हरकी पैड़ी पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उन्होंने यहां हरकी पैड़ी चौकी नवनिर्मिंत भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों, अध्यक्ष सचिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ आदि पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गंगा पूजन व आरती कर प्रदेश की खुशहाली के लिए मां गंगा से प्रार्थना की।

इस अवसर पर हरकी पैड़ी क्षेत्र के विशाल घाट पर आयोजित दीपोत्सव के तहत 3.50 लाख दीप जलाने के कार्यक्रम का भी श्री धामी ने दीपक जलाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने हरकी पैडी गंगा सभा कार्यलय के बाहर बैठ कर ड्रोन लाइट एंड फाउंड शो का भी अवलोकन किया। जिसमें उत्तराखंड के बद्री- केदार, गंगोत्री-यमुनौत्री, हरकी पैड़ी आदि धर्म स्थानों का ड्रोन लाइट से प्रदर्शन किया गया।

सीएम धामी ने मालवीय द्वीप पर आयोजित भजन संध्या का भी लुफ्त उठाया जिसमें गायक कन्हैया लाल मित्तल के भजनों ने जमकर तालियां बटोरी। इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड जहां धार्मिक आस्था वाले लोगों के लिए पवित्र देव भूमि है जिसमें चार धाम स्थित हैं।

वहीं पर्यटन की दृष्टि से मसूरी, देहरादून, चकराता, नैनीताल, कौसानी सहित दर्जनों ऐसे स्थल हैं जहां वर्ष भर लाखों पर्यटकों का आगमन लगा रहता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को धार्मिक स्थलों व पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *