सीएम ने धारी देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना
प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि की सीएम ने की कामना
श्रीनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद व श्रीनगर स्थित धारी देवी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मां धारी देवी के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद स्थानीय लोगों, मंदिर समिति के पदाधिकारियों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। उन्होंने लोगों का हालचाल जाना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रा.तिक आपदा की इस कठिन घड़ी में प्रदेश सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। राहत व बचाव कार्य तेजी से करवाये जा रहे हैं।
धारी देवी मंदिर में दर्शन के बाद स्थानीय जनता और समिति पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों से भी मुलाकात की। यात्रियों ने चार धाम यात्रा व्यवस्था पर सरकार की खुले दिल से प्रशंसा की। इंदौर से आये श्रद्धालु संतोष पाठक ने कहा कि प्रदेश में आपदा के बावजूद यात्रा व्यवस्था काफी अच्छी हैं यात्री व्यवस्थाओं से खुश हैं। इसके पश्चात मन्दिर परिसर का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अलकनंदा नदी के दोनों तटों पर भू कटाव रोकने के लिए सुरक्षा दीवार निर्माण का आासन दिया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, एसएसपी लोकेर सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी आदि मौजूद रहे।