एसडीएम की उपस्थिति में पुलिस ने किया हास्पिटल को सीज
बहादराबाद। थाना क्षेत्र में स्थित माँ गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल में डाक्टरों व स्टाफ की लापरवाही के चलते एक ही दिन में दो महिलाओ की मौत हो गई। परिजनों के हंगामा करने पर पुलिस ने एसडीएम की उपस्थिति में हास्पिटल को सीज कर दिया। वही पीडित की तहरीर पर डाक्टरों व स्टाफ पर मुक्दमा दर्ज किया गया है।
रविवार सुबह टीनू पुत्र नाथीराम निवासी ननौता जिला सहारनपुर, हाल निवासी डेंसों चौक सलेमपुर ने अपनी गर्भवती पत्नी मीनाक्षी -30 को मां गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर हास्पिटल में सुबह प्रसव हेतु भर्ती कराया था। लगभग 12 बजे मीनाक्षी की डिलीवरी हुई, जिस पर डाक्टरों द्वारा जच्चा व बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया गया।
लगभग शाम चार बजे डाक्टरों द्वारा मीनाक्षी को खून की कमी होना बताया तथा मीनाक्षी को खून चढ़ाया गया। इसके पश्चात मीनाक्षी की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मृत्यु हो गई। वही उसी हास्पिटल में इसी प्रकार कल ही मोंटी पुत्र सुमन निवासी ग्राम नारसन खुर्द, तहसील रुड़की, जनपद हरिद्वार को सुबह ही अपनी गर्भवती पत्नी खुशबू को डिलीवरी हेतु माँ गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी डिलीवरी अपरेशन से हुई, लेकिन आपरेशन के कुछ समय पश्चात खुशबू की भी तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी भी मृत्यु हो गई।
पुलिस द्वारा मौके पर जाकर परिजनों को शांत कराते हुए उपरोक्त दोनों मृत महिलाओं के शवों का पंचनामा कराकर जिला हास्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम की उपस्थिति में मां गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर हास्पिटल को सील कर दिया गया है।
बहादराबाद पुलिस के अनुसार उपरोक्त दोनों मामलों में प्रथम दृष्टया अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ की लापरवाही के कारण मीनाक्षी व खुशबू की मृत्यु होना प्रकाश में आया है। वादी टीनू व वादी मोंटी की तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद मे माँ गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर में नियुक्त डाक्टरों व स्टाफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।