देहरादून। साइबर पुलिस द्वारा कैदारनाथ यात्रा के लिए हैलीसेवा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व भी एक को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था।आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमेंर् प्रशान्त यादव पुत्र दिलीप कुमार के साथ अज्ञात ठगों द्वारा केदारनाथ यात्रा हैलीकॉप्टर सेवा देने के नाम पर फर्जी मोबाईल नम्बरों से पीडित से सम्पर्क कर ऑनलाईन हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक कराने के नाम पर पीडित से 1,18,000 रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातो में प्राप्त की। इस मामले में साइबर व्रQाईम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मुकदमें में ठगों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा ठगों द्वारा पीडित से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि ठगों द्वारा केदारनाथ हैलीकॉप्टर यात्रा देने के नाम पीडित से धोखाधडी की गयी। मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से ठगों का बिहार से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को बिहार रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से ठगों द्वारा पीडित को रोजर पे का खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि जो एसबीआई खाता व रोजर पे खाता में प्राप्त की गयी थी के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उक्त खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये सेन्टी कुमार उर्फ विकास कुमार को उसके पुलिस की मदद से अन्य आरोपी व निक्कु कुमार जो कि थाना वारिसलीगेज जनपद नवादा बिहार के मुकदमें में वांछित होने के कारण स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया गया था उक्त को आज वारंट पर पकडकर नवादा बिहार से लाकर न्यायिक कार्यवाही की है।