नई टिहरी। ऋषिकेश के समीप तपोवन क्षेत्र में दिल्ली के युवक की फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव होटल के कमरे से बरामद किया गया है। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कमरे से एक सोसाइड नोट भाी बरामद किया है।
जिसमें युवक ने खुद को काफी तनाव में होने का ज़िक्र किया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 23 साल के कुशल कुमार निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार कुशल कुमार 4 मई को तपोवन के एक होटल में कमरा किराए पर लेकर रुका था। 5 मई की सुबह होटल स्टाफ ने युवक को सकुशल देखा था, लेकिन देर शाम दिल्ली से परिजनों ने होटल रिसेप्शन पर बेटे की कुशलता पूछने के लिए फोन किया और होटल कर्मी को कमरे में जाने के लिए कहा, लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो मौके पर पुलिस को बुलाया गया।
पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा कि कुशल की मौत हो चुकी है। पुलिस ने कुशल कुमार का शव फंदे से नीचे उतारा और कमरे की छानबीन की। कमरे में पुलिस को एक नोट मिला, जिसमें कुशल कुमार ने तनाव में होने की वजह से आत्महत्या करने का जिक्र किया है।