ज्वेलर्स परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों की चोरी 

चार दिन पहले रखी नौकरानी  ने दिया घटना को अंजाम
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पास कॉलोनी में रहने वाले ज्वेलर्स परिवार को नौकरानी ने नशीला पदार्थ खिलाकर घर में रखें लाखों के जेवरात में नगदी लेकर चंपत हो गई । परिवार को अस्पताल में ले जाया गया । हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया। पुलिस अधिकारियों मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर फरार हुई नौकरानी की तलाश शुरू कर दी । नौकरानी मूल रूप से नेपाल की रहने वाली बताई जा रही है।
 कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत आर्यनगर स्थित आरके एनक्लेव कॉलोनी में रहने वाले बीसीवाई ज्वेलर्स के स्वामी यशपाल मल्होत्रा के परिवार को घर पर काम करने वाली नौकरानी ने नशीला पदार्थ खिलाकर परिवार के बेहोश होने पर घर में रखें लाखों रुपए की जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गई । सूचना पर घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
 परिवार को बेहोशी की अवस्था में सिटी हॉस्पिटल लाया गया। परिवार की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया । घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी पंकज गैरोला ने सिटी हॉस्पिटल पहुंच कर यशपाल मल्होत्रा से घटना की जानकारी ली गई।
 एसपी सिटी ने बताया कि ज्वेलर्स ने चार दिन पहले ही घर पर काम करने के लिए नौकरानी को काम पर रखा था । मूल रूप से नेपाल की रहने वाली बताई गई है । नौकरानी ने सुबह परिवार को खाना खिलाने के बाद चाय पीने के लिए दी । चाय पीने के बाद पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया।
 इसी बीच नौकरानी ने घर पर रखे लाखों रुपए की जेवरात नगदी व कीमती सामान लेकर संपत हो गई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर नौकरानी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर लगाया गया है।
यशपाल मल्होत्रा की पत्नी जीत मल्होत्रा व चार वर्षीय बेटा शिवा को हायर सेंटर रेफर किया । पुलिस का दावा है कि फरार नौकरानी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना को अंजाम देने में नौकरानी के साथ अन्य लोग भी शामिल हैं । पूरी घटना को पहले से प्लानिंग करके अंजाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *