चमोली। जोशीमठ में भू धंसाव से प्रभावित भवनों की संख्या दिन-ब-दिन बढती जा रही है। मंगलवार को यह संख्या 723 पहुंच गई है। भू धंसाव की आपदा के बाद जोशीमठ के हर वार्ड में दरार पड़े भवनों का सव्रेक्षण का कार्य जोर पकड़ा है। इसके चलते अब मौजूदा सव्रेक्षण में दरारें पड़ने वाले भवनों की संख्या 723 पहुंच गई है। मंगलवार के सव्रेक्षण से पूर्व यह संख्या सोमवार को 678 थी। हालांकि रविवार को 603 मकान ही दरार वाले चिन्हित हुए थे।
जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार गांधीनगर वार्ड में 134 मकानों में दरारें आई हैं। मारवाड़ी वार्ड में 35, लोअर बाजार में 34, सिंहधार वार्ड में 88 तथा मनोहर बाग वार्ड में 112 मकानों में दरारें पड़ गई है। सूचना के अनुसार अपर बाजार वार्ड में 40, सुनील वार्ड में 64, परसारी वार्ड में 55 तथा रविग्राम वार्ड में सर्वाधक 161 मकानों पर दरारें आई हैं। अनसेफ जोन में स्थित भवनों की संख्या भी 86 पहुंच गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत मंगलवार को 37 परिवारों को शिफ्ट किया गया है। इस तरह अब तक 131 परिवारों को 462 लोग राहत शिविरों में शिफ्ट हो गए हैं। बताया गया है कि गांधीनगर, सिंहधार, मनोहरबाग तथा सुनील वाडरे को असुरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है।