देहरादून। कॉलेज ऑफ फार्मेसी, शिवालिक कैंपस, देहरादून ने 63 वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का शुभारंभ 21 नवंबर 2024 को किया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिवालिक ग्रुप के उपाध्यक्ष अजय कुमार जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
पहले दिन रक्त दान शिविर का आयोजन सुभारती अस्पताल, एनएसएसइकाई, और शिवालिक कॉलेज के हेल्थ क्लब के सहयोग से किया गया। इस शिविर में छात्रों, फैकल्टीऔरअन्य प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वास्थ्य सेवा में योगदान दिया। इसके साथ नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रेजेंटेशन, स्वास्थ्य जांचशिविर औरजागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।
कॉलेज के एचओडी डॉ. अमित सेमवाल ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को इस आयोजन को भव्य सफलता बनाने के लिए बधाई दी और आभार व्यक्तकिया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य और फार्मेसी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना था।
कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने इस आयोजन के माध्यम से अपनी सामाजिक और शैक्षणिक प्रतिबद्धता को सशक्तरूप से प्रस्तुत किया।इस अवसर पर सभी संकाय सदस्यों डाॅ. श्रद्धा बिष्ट, डॉ. अंकित शर्मा, डॉ. विपुल नेगी, रोहित कुमार त्रिवेदी, हिमांशी राठौड़, किरण डोभाल, सपना, प्रियंका, मनस्वी महालक्ष्मी मौजूद रहे।