कैबिनेट मंत्री अग्रवाल का इस्तीफा

ऐलान के बाद शाम को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री से भेंट कर मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा
देहरादून। बिगड़े बोलों के कारण जनता में भारी आक्रोश के चलते अंतत: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। रविवार शाम अपने आवास में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अग्रवाल ने इस्तीफे का ऐलान किया और उसके बाद सीधे मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री उनका इस्तीफा स्वीकार कर राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजते हैं या नहीं। इस तरह प्रेमचंद अग्रवाल ने अब गेंद मुख्यमंत्री के पाले में डाल दी है।बतातें चलें कि बीते बजट सत्र में सदन में पर्वतीय समुदाय को लेकर अमर्यादित बयान के बाद उठे सियासी तूफान के बाद  प्रेमचन्द को इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा है। रविवार को अग्रवाल ने सरकारी आवास में प्रेस वार्ता का इस्तीफे के ऐलान किया। उन्होंने राज्य निर्माण आंदोलन में अपना योगदान गिनाया हालांकि यह भी कहा कि उनके नाम के पीछे अग्रवाल न होता तो इतना विरोध न होता।

बहरहाल शाम लगभग 6 बजे अग्रवाल ने सीएम धामी को इस्तीफा सौंपा। इसके पहले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में बने उत्तराखंड शहीद स्मारक पहुंचे। यहाँ उन्होंने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि उनकी कामना है कि प्रदेश विकास की तरफ बढ़े और प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *