लक्सर। खनन से भरे ट्रक ने गोवर्धनपुर में स्कूटी पर सवार दो बच्चों को कुचल दिया। जिनमें से अस्पताल में ले जाते समय एक बालक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
खानपुर क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव निवासी संदीप शर्मा के 15 वर्षीय बेटे और 12 वर्षीय बेटी को लक्सर की ओर से आ रहे खनन सामग्री से भरे तेज गति ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना गोवर्धनपुर कस्बे में हुई, जहां दोनों बच्चे स्कूटी से स्कूल जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर अवस्था में बालक को जालीग्रांट ले जाया जा रहा था, इसी दौरान बालक की मौत हो गई।
ग्रामीणो ने मौके पर घंटो तक हंगांमा ने किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खानपुर-लक्सर हाईवे पर स्कूल के समय भी खनन सामग्री से लदे वाहन दौड़ रहे है। जिससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नेगी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है ओर ट्रक मालिक को बुलाया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
