कई मुद्दों को लेकर यूकेडी ने दिया धरना

न्यूज़ सुनें

देहरादून। यूकेडी ने भ्रष्टाचार, भर्ती घोटाले, बेरोजगारी की समस्या को लेकर गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को दिया गया।
यूकेडी नेताओं ने कहा कि राज्य बनने के 22 सालों में भी राज्य में विकास कोसों दूर है। अब तक की सरकारें पूरी तरह असफल रही हैं। यूकेडी ने राज्य पाल को सौंपे ज्ञापन में 100 दिन में लोकायुक्त नियुक्त करने, सहकारी बैंक घोटाले की जांच एसआईटी से कराने, अधीनस्थ चयन आयोग द्वज्ञरा बीपीएड, डीपीएड परीक्षा परिणाम रद्द कर नए सिरे से परीक्षा कराने। पिटकुल, यूपीसीएल के कार्यों की जांच कराने, सरकारी विभागों में भर्तियां कराने, उद्योगों में स्थानीय बेरोजगारों को सत्तर प्रतिशत रोजगार देने, हरिद्वार में अलकनंदा होटल को जीएमवीएन को सौंपने जैसी मांगे शामिल हैं। धरने पर डॉ शक्ति शैल कपरुवाण, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, विजय बौडाई, अशोक नेगी, प्रमिला रावत, मुकेश पाठक, गणेश काला, संजय डोभाल,बिजेंद्र रावत , टीकम राठौर, शंखधर, दीपक रावत, किरन रावत, योगी पंवार, सुलोचना ईष्टवाल शशि बाला, लक्ष्मी देवी, सविता देवी, सरोज रावत मेहर,बीना नेगी, तारा देवी, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *