ठंड का बढ़ा प्रकोप, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं आईटीबीपी के जवान
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम सहित आस-पास के क्षेत्रों में दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी भीमबली तक हुई है। हालांकि यहां बर्फ जमा नहीं हो सकी है, जबकि केदारनाथ धाम में करीब दो फीट नई बर्फ गिरी है। वहीं, निचले इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे, जिससे मौसम में ठंडक हो गई है।
बीते दो दिनों से केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है। हालांकि इस बार दिसम्बर और जनवरी में केदारनाथ धाम में कम बर्फबारी हुई है, जिससे पैदल मार्ग अभी तक पूरी तरह ठीक है। हालांकि अब फरवरी में हो रही बर्फबारी यदि कुछ दिनों और हुई तो कुछ समय तक यह बर्फ टिक सकती है।
शुक्रवार रात से जारी बर्फबारी शनिवार को भी हुई, जबकि रविवार को भी दोपहर बाद बर्फबारी हुई है। केदारनाथ धाम के साथ ही हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होने से दोबारा ठंड बढ़ गई है। लोनिवि गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता विनय ¨झक्वाण ने बताया कि भीमबली में विभाग के मजदूर हैं।
केदारनाथ धाम और आसपास में रविवार दोपहर बाद भी बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में दो दिनों से बर्फबारी के चलते करीब दो फीट नई बर्फ गिरी है। वहीं दूसरी ओर बर्फबारी होने से केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है। धाम में आईटीबीपी के जवान सुरक्षा में तैनात है। इसके अलावा कुछ साधु-संत में रह रहे हैं, जो बाबा की भक्ति में लीन हैं।