रुद्रप्रयाग। गांव से अगस्त्यमुनि में एल एंड टी कम्पनी में काम पर लौट रहे एक युवक की केदारनाथ हाईवे पर स्कूटी दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। धनपुर पट्टी में हर कोई घटना से दुखी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जनपद की धनपुर पट्टी के वीरों गांव निवासी 29 वर्षीय पंकज सिंह नेगी पुत्र सते सिंह नेगी अपने गांव वीरों से अगस्त्यमुनि एल एंड टी कम्पनी में काम पर जा रहा था। केदारनाथ हाईवे पर तिलवाड़ा में जीएमवीएन के पास युवक की स्कूटी अचानक सड़क किनारे खड़े लोडर से टकरा गई, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और वे सड़क पर ही गिर गया।
घटना को देखते ही आसपास के लोगों ने युवक को सीधे सीएचसी अगस्त्यमुनि भेजा जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बाद में युवक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि युवक स्कूटी में अकेले सवार था।
वह रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि एल एंड टी कंपनी का कर्मचारी था, जो गांव से काम पर जा रहा था। घटना में उनके सिर और मुंह पर गंभीर चोट आई जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि संबंधित कंम्पनी को भी सूचित कर दिया गया है। इधर, घटना से रुद्रप्रयाग नगर, धनपुर पट्टी में शोक की लहर है।