केदारनाथ यात्रा में बेहतर चिकित्सा सुविधा को लेकर विभाग ने कसी कमर

आगामी यात्रा में धाम में 18 बेड के चिकित्सालय का होगा संचालन
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने कमर कस दी है। पैदल मार्ग और पड़ावों पर संचालित मेडिकल रिलीफ पोस्ट पर चौबीस घंटे चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही केदारनाथ धाम में 18 बेड के चिकित्सालय का संचालन किया जाएगा, जिसमें आपातकालीन चिकित्सा की सुविधा होगी। स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए निदेशालय को पत्र भी भेजा है।

समुद्रतल से 11,750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में इस बार श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मास्टर प्लान के तहत संवारे जा रहे धाम में स्वास्थ्य विभाग का तीन मंजिला अस्पताल भवन बनकर तैयार हो रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो यात्रा शुरू होते ही कुछ ही दिनों में अस्पताल का संचालन हो शुरू हो जाएगा। यहां एक्स-रे सहित पैथोलॉजी की सुविधा भी रहेगी। इस अस्पताल में 18 बेड की व्यवस्था है, जिससे जरूरतमंद यात्रियों को समय पर चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग के छौड़ी, चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, छोटी लिनचोली, बड़ी लिनचोली, छानी कैंप, रुद्रा प्वाइंट सहित कुल 14 स्थानों पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट (एमआरपी) का संचालन किया जाएगा, जिसमें 24 घंटे ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी। यहां पर यात्रियां के ऑक्सीजन, शूगर, रक्तचाप की जांच के साथ उपचार किया जाएगा। चीरबासा और छौड़ी एमआरपी में दो-दो बेड का संचालन होगा, जिससे पैदल मार्ग से जाने व दर्शन कर लौटने वाले यात्रियों की तबियत खराब होने पर उचित इलाज दिया सके।

गौरीकुंड व त्रियुगीनारायण में रहेगी 108 एम्बुलेंस
रुद्रप्रयाग। आगामी केदारनाथ यात्रा में स्वास्थ्य विभाग गौरीकुंड और त्रियुगीनारायण में 108 एम्बुलेंस तैनात करेगा। यह पहली बार होगा, जब यात्राकाल में इन दो स्थानों पर एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी, जिससे पूरे यात्रा सीजन के दौरान जरूरतमंद को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। साथ ही पूरे यात्राकाल में स्वास्थ्य विभाग की एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी जरूरत के हिसाब से हाईवे पर तैनाती रहेगी।

विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए निदेशालय को भेजा पत्र
रुद्रप्रयाग। फिजीशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती के लिए विभाग ने निदेशालय को पत्र भेजा गया है। यात्रा में केदारनाथ व फाटा में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती की जाएगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, स्वास्थ्य महानिदेशक के साथ बैठक में हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग की गई है।
एमआरपी पर 24 घंटे मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा
रुद्रप्रयाग। मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ राम प्रकाश ने कहा कि आगामी केदारनाथ यात्रा तैयारियों को लेकर रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे से लेकर केदारनाथ तक संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। सभी अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा को बेहतर करने के साथ ही आपात चिकित्सा के इंतजाम के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। पैदल मार्ग पर सभी एमआरपी पर 24 घंटे ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया होगी। केदारनाथ में 18 बेड का अस्पताल संचालित किया जाएगा, जिससे जरूरतमंद को त्वरित इलाज मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *