केदारनाथ विधायक ने किया तल्लानागपुर क्षेत्र का भ्रमण 

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की विधायक शैलारानी रावत ने तल्लानागपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों का धन्यवाद करते हुए आभार जताया। साथ ही वे सरस्वती शिशु मंदिर सतेराखाल के वाषिर्कोत्सव में भी शामिल हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया।
तल्लानागपुर के दुर्गाधार, चोपता, खडपतियाखाल, घिमतोली, सतेराखाल में ग्रामीणों से मिलते हुए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने विधानसभा चुनाव में दिए गए सहयोग के प्रति आभार जताया। साथ ही सतेराखाल सरस्वती शिशु मंदिर में वाषिर्कोत्सव कार्यक्रम में सम्मलित हुई। सरस्वती शिशु मंदिर सतेराखाल में क्षेत्रीय जनता एवं विद्यालय परिवार की तरफ से विधायक का स्वागत किया गया। बच्चों ने अतिथि का स्वागत गीतों के साथ आतिथ्य दिया गया।
इस दौरान क्षेत्र की जनता ने उन्हें समस्याओं से भी अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में महाविद्यालय की समस्या होने से छात्रों को अगस्त्यमुनि या फिर श्रीनगर जाना पड़ रहा है। जिस कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्रियों की घोषणा पर आज तक कोई अमल नहीं किया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं पानी की भी गंभीर समस्या बनी हुई है। इनके निराकरण के भी तत्परता से प्रयास किये जांए।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्तवाल, सुनीता सेमवाल, मण्डल अध्यक्ष भाजपा गम्भीर बिष्ट, विक्रम नेगी, हरिहर सिंह रावत, हेमन्त बर्तवाल, बीबी थपलियाल, लक्ष्मण बर्तवाल, सचेन्द्र रावत, विक्रम पैलुडा, अजरुनी नेगी, जोत सिंह राणा, दुर्गा देवी, आरती, हीरा नेगी, अजीत बर्तवाल, मनोज कुंवर, प्रधान सूपरी बीना वर्तवाल, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, सतेराखाल, दयाल सिंह रावत, गोविंद करासी, उपेन्द्र बर्तवाल, पुष्कर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *