खेत की रखवाली कर रहे किसान को हाथी ने पटकर मार डाला

न्यूज़ सुनें

हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र में मंगोलपुरा गांव में बीती रात फसल की रखवाली कर रहे किसान को हाथी  पटक कर मार दिया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहोल है।

जानकारी के मुताबिक मंगोलपुरा गांव का रहने वाला दयाराम रविवार रात को फसलों की रखवाली के लिए खेत पर गया था। दयाराम के खेत मंगोलपुरा गांव से सटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि दयाराम रात को खेत में बने मचान पर बैठा ही था कि अचानक से जंगली हाथी वहां आ धमका। इसके बाद हाथी दयाराम को सूंड में उठाकर ले गया और करीब 70 मीटर दूर जाकर उसे पटक कर मार दिया।

दयाराम की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन तक तब दयाराम दम तोड़ चुका था। वहीं ग्रामीणों के हो हल्ले की आवाज से हाथी जंगल की तरफ चला गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा।

मंगोलपुरा गांव जंगल से सटा हुआ है। इसीलिए जंगली जानवर आए दिन यहां आते रहते हैं। इस घटना के बाद से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। उन्होंने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *