सेलाकुई। आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर लद्दाख में तैनात राजावाला-पौड़वाला निवासी टीकम सिंह नेगी स्पेशल पेट्रोलिंग डय़ूटी के दौरान शहीद हो गए। असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह अपने पीछे चार वर्ष के बेटे, पत्नी, मां और पिता को छोड़ गए हैं।
शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर पहुंचेगा। जहां से सैनिक सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी। राजावाला-पौड़वाला निवासी 36 वर्षीय टीकम सिंह नेगी 2013 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। वे आईटीबीपी में ट्रेनिंग इंस्ट्रेक्टर भी थे। तीन साल पूर्व विशेष सेवा के लिए उन्हें लद्दाख में तैनात किया गया।
दो अप्रैल को स्पेशल पेट्रोलिंग के दौरान बर्फ में पैर फिसलने के दौरान वे शहीद हो गए। इसकी सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। लोग सांत्वना देने घर पहुंचने लगे। शहीद की 2018 में दीप्ति की साथ शादी हुई थी। उनका एक चार वर्षीय बेटा भी है। मां मनोरमा देवी और आर्मी से सूबेदार मेजर के पद से रिटायर पिता आरएस नेगी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आईटीबीपी के आला अधिकारी डीआईजी और एडीजी शहीद के घर पहुंचे और शहीद के परिजनों को उनके शहादत की सूचना दी।