गौचर। विकास खंड कर्णप्रयाग के सिंदरवाणी गांव निवासी स्व. प्रमोद सिंह की पत्नी पीतांबरी देवी ने अलकनंदा नदी में छलांग लगाकर अपनी आत्म लीला समाप्त कर दी है।
गौचर पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसाई ने बताया कि प्रमोद सिंह की मृत्यु के बाद बेहद तंगहाल में जीवन यापन कर रही पीतांबरी देवी का एक पुत्र भी था। उसकी कुछ माह पूर्व मृत्यु हो जाने के बाद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही थी।
बताया कि पीतांबरी देवी ने वृहस्पतिवार को लगभग 11 बजे के आसपास चटवा पीपल के समीप बमोथ जाने वाले अलकनंदा नदी पर बने पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी है। एसडीआरएफ व चौकी गौचर पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है।