रामनगर। रामनगर में एक अधेड़ प्रेमी जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला की मौत होटल में होने के बाद उसके प्रेमी ने भी फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर के मालधन चौड़ चौकी क्षेत्र के पटरानी मालधन चौड़ गांव में बीना देवी (उम्र 55 वषर्) पत्नी विशन राम तथा सुरेश राम (उम्र 42 वषर्) पुत्र जोहर राम रहते थे। बीना अपने पहले पति को छोड़कर एक दूसरे व्यक्ति जीवन के साथ रह रही थी। सुरेश की पत्नी का भी निधन हो चुका था।
स्थानीय लोगों के अनुसार सुरेश तथा बीना का विगत 4-5 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुरेश बुधवार की सुबह बीना को लेकर रानीखेत रोड स्थित एक होटल में पहुंचा। जहां उन्होंने शाम पांच बजे तक के लिए एक कमरा लिया। लेकिन वह देर रात तक होटल में ही रुके रहे। होटल में ही सुरेश ने रात्रि करीब दस बजे होटल स्टाफ को बीना की तबियत खराब की बात बताई। इसके बाद सुरेश बीना को एक टैम्पो में डालकर पटरानी ले आया।
बीना के शव को पटरानी घर के पास रखकर सुरेश राम द्वारा भी घर के एक कमरे के कुंडे से लटककर स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों के माध्यम से घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, मालधन चौड़ चौकी इंचार्ज धमेर्ंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
पंचनामे के बाद पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मामले की पड़ताल के लिए पुलिस होटल स्टाफ सहित अन्य लोगों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस महिला तथा पुरुष की मौत की उलझी गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में लगी है। मृतक महिला बीना के चार तथा पुरुष सुरेश के दो बच्चे बताए जा रहे हैं। सुरेश का 18 वर्षीय बड़ा पुत्र मजदूरी करता है। जबकि छोटा आठ वर्षीय पुत्र विकलांग है।