देहरादून। स्पेक्स देहरादून द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण विषय पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन दयानन्द वोमेन्स ट्रेनिंग कॉलेज,देहरादून में किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज की छात्राओं को समाज सेवी श्रीमती दामिनी राणा द्वारा अपने अनुभवों को सभी के साथ सांझा किया। उनके द्वारा व्यक्तित्व निर्माण को कई प्रकार के उदाहरण से परिभाषित करके समझाने का प्रयास किया। उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण पर सरकार द्वारा व समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी दी।