मयाली-रणधार मार्ग पर स्थित मोटरपुल बहा

रुद्रप्रयाग। शनिवार रात को क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मयाली-रणधार बधाणी मोटर मार्ग पौंठी व मुन्याघर गांव के बीच पौंठगाड़ गदेरे पर बना मोटर पुल भारी बारिश से बह गया, जिससे सम्पूर्ण बांगर पट्टी का सम्पर्क कट गया है।

क्षेत्र में आवाजाही का एक मात्र मोटर मार्ग बंद होने से क्षेत्र में आवाजाही सहित दैनिक वस्तुओं व बीमार लोगों को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए क्षेत्रीय लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।

इस पुल के बह जाने से बांगर पट्टी की बधाणी, गैणाणा, धारकुड़ी, सन, कोट, जखवाड़ी, लिस्वाल्टा, खलियाण, पूलन, सिरवाड़ी, पुजारगांव, मुन्याघर सहित कई गांवों की यातायात व्यवस्था ठप हो गया है। जबकि पौंठी गांव के ठीक नीचे से गुजरने वाला सिंराई नन्दवाणगांव भटवाड़ी मोटर मार्ग पर भी ऊपर से मलबा आने से मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यहां भी आवाजाही बंद हो गई है। क्षेत्रीय लोगों ने शासन-प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करवाए जाने की मांग की है।

परीक्षा देने जा रहे युवाओं ने मौत को गले लगाकर किया गदेरा पार
रुद्रप्रयाग। आफत की बारिश के बीच परीक्षा देने जा रहे युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जखोली क्षेत्र में कुणगाड़ गदेरा उफान पर आने से ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर सफऱ करना पड़ रहा है। राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा देने जा रहे युवाओं को गदेरा पार करने के लिए मौत को गले लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। युवाओं का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *