देहरादून। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन के प्रदेश नेतृत्व ने माध्यमिक विद्यालयों का विलय कलस्टर विद्यालयों में करने का विरोध किया है अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश धामी ने कहा कि कलस्टर विद्यालय के बनने से उत्तराखंड के सैकड़ो विद्यालय बंद हो जाएंगे। संघ के महामंत्री राजपाल सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के गांव में बने विद्यालय कलस्टर विद्यालय में विलय होंगे तो गांव खाली होंगे और पलायन होगा।
माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता राकेश लाल ने कहा कि सरकार को उत्तराखंड के गांवो को देखते हुए गांव में पल रहे नैनितालों के भविष्य को देखते हुए सबको शिक्षा सबको अक्षर ज्ञान को देखते हुए कलस्टर विद्यालय का निर्णय वापस लेने की सरकार से मांग की है।
कलस्टर विद्यालय होने से गांव में पल रहे बच्चे 20-25 किलोमीटर पैदल जाएंगे जो की जंगल का और सुनसान रास्ता होगा गाढ़ गढेरों के रास्ते होंगे जिस का माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने विरोध किया है।
संघ ने कहा कि कलक्टर विद्यालय बनने से हजारों युवाओं का रोजगार भी छिनेगा और अतिथि शिक्षकों के साथ भी अन्याय होगा।