पति से विवाद होने पर उठाया कदम, पुलिस की तत्तपरता से अनहोनी टली
हरिद्वार। देहरादून में रहने वाली महिला का पति से विवाद होने पर वह दो दोनों बेटियों को लेकर तीर्थनगरी में आत्महत्या के इरादे से पहुंची। पति की सूचना पर पुलिस हरकत में आयी। तत्परता से कार्रवाई करते हुए महिला को दोनों बच्चियों के साथ सकुशल बरामद किया। पति के पहुंचने पर दोनों की काउंसलिंग करने के बाद समझा-बुझा कर भेज दिया। पुलिस की तत्काल कार्रवाई से परिवार टूटने से बच गया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि गत रात्रि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अपने पति से विवाद के चलते देहरादून से अपनी दो बच्चियों समेत हरकी पैड़ी हरिद्वार आ गई है और पति को फोन कर आत्महत्या करने की धमकी दे रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए छह टीमें गठित कीं।
चार टीमों को ग्राउंड पर तथा दो टीमों को कंट्रोल टीम में सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर महिला व बच्चियों की तलाश के लिए लगाया गया। अथक प्रयासों के के बाद टीमों ने महिला व उसकी बच्चियों को अपर रोड से घाट की ओर जाते हुए देखा समय रहते मौके पर पहुँच कर तीनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
महिला के पति को बुलाकर महिला व उसके पति की चौकी हरकी पैड़ी पर काउंसलिंग कराई गई और समझाने-बुझाने के बाद महिला व बच्चियों को सुरक्षित उसके पति के सुपुर्द किया गया। पुलिस की तत्परता एवं त्वरित कार्रवाई से एक परिवार को बड़ी अनहोनी से बचाया जा सका। महिला के पति ने पुलिस की कार्रवाई करने धन्यवाद दिया।