बागेश्वर। अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, राजस्व वसूली और लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को सस्ते गल्ले की दुकानों, गैस गोदामों और मदिरा दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। पूर्ति विभाग को राशन कार्ड सत्यापन हेतु लक्ष्य निर्धारित करने और लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करने को कहा।
परिवहन एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से वाहनों की फिटनेस व ओवरलोडिंग जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए, जबकि विद्यालय बसों की विशेष चेकिंग संभागीय परिवहन अधिकारी को सौंपी गई।
सेल्स टैक्स विभाग को राज्य वस्तु एवं सेवा कर संग्रह बढ़ाने पर बल दिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग संख्या बढ़ाने और अनियमितता मिलने पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही आपदा प्रभावितों के विस्थापन की रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करने पर जोर दिया गया।