रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वे सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में भी दर्शन पूजन करेंगे।
सीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी कल सुबह 7ः45 बजे जीटीसी हैलीपैड से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे और सुबह 8ः25 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे।
इसके बाद 8ः30 बजे वे केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों का जायजा लेंगे। 9ः30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कोटमा मैदान कालीमठ पहुंचेंगे। यहां से 9ः45 बजे कार से प्रस्थान करते हुए 9ः55 बजे कालीमठ मंदिर पहुंचेंगे और दर्शन-पूजन करेंगे. 11ः10 बजे कालीमठ मंदिर से प्रस्थान करते हुए 11ः15 बजे कोटमा मैदान से हेलीकॉप्टर से जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।