मेयर के लिए दाखिल 11 नामांकन पत्रों में कोई कमी नहीं

पाषर्द पद के लिए भरे गए 431 नामांकन पत्रों में से आधे से अधिक की हो गई जांच
आज भी होगी नामांकन पत्रों की जांच, कल नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ
देहरादून। गत दिवस नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को नाम निर्देशन (नामांकन) पत्रों की जांच की गई। नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को भी होगी। आज देहरादून नगर निगम में मेयर पद के लिए हुए 11 नामांकन पत्रों की जांच की गई, किसी भी प्रत्याशी के नामांकन में कमियां नहीं मिली है। वहीं पहले दिन कोई आपत्ति नहीं मिली।

इसके अलावा पाषर्द पद के लिए हुए 431 नामांकन में से आज 250 से ज्यादा नामांकन पत्रों की जांच की गई। तीन आपत्तियां भी दर्ज हुई, जिन पर बुधवार को फैसला लिया जाएगा। अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि देहरादून नगर निगम में मेयर पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था। आज इनकी जांच की गई। किसी के भी नामांकन पत्र में कमियां नहीं मिली है। साथ ही मेयर पद पर कोई आपत्ति भी नहीं मिली।

वहीं 100 वाडरे से पाषर्द पदों के लिए 431 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। जिनमें आधे से अधिक नामांकन पत्रों की जांच हो गई है। इसमें वार्ड संख्यां तीन, वार्ड संख्या 71 और वार्ड संख्या 75 से तीन आपत्तियां आई हैं। पहले दिन कोई भी नामांकन पत्र निरस्त नहीं किया गया है। बुधवार को भी नामांकन पत्रों की जांच होगी। बृहस्पतिवार को नाम वापसी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *