देहरादून। आने वाले समय में मौसम के बिगड़ने का अंदेशा है। भारत मौसम विभाग में इसके भविष्यवाणी की है। इसके बाद राज्य सरकार ने सभी जिले के जिला अधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। सभी जिलाधिकारी के माध्यम से पुलिस तथा आपदा प्रबंधन विभाग को स्थिति को नियंतण्रमें रखने के लिए उठाए जाने वाले ऐहतियातन कदम उठाने के लिए कहा गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल को जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून तथा पौड़ी में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं और 19 को जनपद देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, ऊ धम सिंह नगर एवं हरिद्वार में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं साथ ही जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेर, अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने का अंदेशा है। 20 को जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, ऊ धम सिंह नगर एवं हरिद्वार में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं की सम्भावना व्यक्त की गयी है।