प्रदेश के चार राजकीय नर्सिग कालेजों में इसी साल से शुरू होगा एमएससी नर्सिग पाठय़क्रम
स्टेट कालेज ऑफ नर्सिग देहरादून में भी 10 सीटें बढ़ी
देहरादून। प्रदेश के चार राजकीय नर्सिग कालेजों में इस साल से एमएससी नर्सिग पाठय़क्रमों की शुरुआत की जा रही है। यह पाठक्रम पांच विषयों कम्युनिटी हेल्थ, मेंटल हेल्थ, चाइल्ड केयर हेल्थ, मेडिकल सर्जिकल और आब्स एंड गायनी में शुरू होगा। इससे प्रदेश की छात्राओं को विशेषज्ञ स्तर की पढ़ाई के लिए अब राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
दरअसल, निजी व सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और चिकित्सा इकाईयों में प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार नर्सिंग पाठय़क्रमों में लगातार नए अवसर उपलब्ध करा रही है। इस क्रम में अब राजकीय नर्सिंग कालेज चमोली, अल्मोड़ा, हल्द्वानी व पौड़ी में एमएससी नर्सिंग की शुरुआत इसी साल से की जा रही है।
उत्तराखंड नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार मनीषा ध्यानी ने बताया कि अभी तक सिर्फ देहरादून स्थित स्टेट कालेज आफ नर्सिंग में ही एमएससी नर्सिंग का कोर्स संचालित था। वर्तमान में यहां एमएससी नर्सिंग की 18 सीट हैं। इसमें दस सीट की बढ़ोत्तरी की गई है। यानी इस सत्र में स्टेट कालेज आफ नर्सिंग में एमएससी की 28 सीट पर प्रवेश होंगे।
वहीं, राजकीय नर्सिंग कालेज चमोली, अल्मोड़ा, हल्द्वानी व पौड़ी में एमएससी नर्सिंग की 25-25 सीटें निर्धारित की गई हैं। इस हिसाब से अब सरकारी क्षेत्र में एमएससी नर्सिंग की 128 सीटें उपलब्ध हैं। इससे न केवल छात्राओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं रहेगी, बल्कि उन्हें महंगे निजी कालेजों के खर्च से भी राहत मिलेगी।
उन्हें राज्य में ही गुणवत्तापूर्ण और सुलभ उच्च नर्सिंग शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। एमएससी नर्सिंग पाठय़क्रम छात्राओं को किसी विशेष नर्सिंग क्षेत्र में गहन ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान करती है। यह उन्हें न केवल क्लीनिकल दक्षता में बेहतर बनाती है, बल्कि शिक्षण, प्रशासन और अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में भी अवसर देता है।