जसपुर। तीन दिन पूर्व मूर्ति विसर्जन करने गए दो सगे भाई रामगंगा नदी में बह गए थे। जिनके शव आज एसडीआरएफ आदि टीम द्वारा बरामद किए गए। एसडीएम धामपुर स्वाती मिश्रा ने बताया मूर्ति विसर्जन के दौरान रामगंगा नदी मैं वहे दोनों भाइयों के शव एसडीआरएफ आदि टीमों द्वारा बरामद किए गए हैं ।जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बता दें की तीन दिन पूर्व 36 वर्षीय धमेर्ंद्र उसका भाई 34 वर्षीय विजेंद्र पुत्रगण करन सिंह निवासी मोहल्ला नत्था सिंह जसपुर , गणोश विसर्जन यात्रा मैं शामिल होकर भूतपुरी रामगंगा पुल मूर्ति विसर्जन करने के लिए सैकड़ो लोगों के साथ गए थे। अपने साथियों के साथ धमेर्ंद्र व विजेंद्र भी मूर्ति लेकर रामगंगा मे विसर्जन के लिए उतर गए ।
इस दौरान धमेर्ंद्र नदी में बने कुंड में फिसल कर बहने लगा उसे बहता देखा उसका भाई बिजेंद्र भी बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। पानी का वहाव अधिक होने के करण दोनों भाई बह गए। जिससे वहां कोहराम मच गया।
सूचना पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और एसडीआरएफ, आदि की टीमों तथा स्थानीय गोताखोरों को तलाश के लिए लगाया गया था। हादसे को लेकर परिजन सदमे में आ गए तथा क्षेत्र में भी गम का माहौल है। क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान, स्थानीय समाजसेवीयो ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।