नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राज मार्ग पर दिल्ली के पर्यटकों के साथ हुई दुर्घटना में 2 की मौत, 15 घायल

नैनीताल। नैनीताल जनपद में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दिल्ली के पर्यटकों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर कैंची धाम से लौटते समय नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राज मार्ग पर दोगांव-मटियाल बैंड के पास अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिर गया था। दुर्घटना में वाहन चालक सहित 2 लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य 15 सवारों को नैनीताल पुलिस के प्रयासों से बचाया गया है।

नैनीताल पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र के पर्यटकों का एक दल बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए कैंची धाम आया था। शनिवार देर रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे वे टेंपो ट्रैवलर संख्या टी0825सीएच5768बी से दिल्ली लौट रहे थे कि दोगांव क्षेत्र में मटियाल बैंड के पास वाहन तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

लगभग 10.47 बजे घटना सूचना मिलने पर निकटवर्ती ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा पुलिस बल और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अंधेरा और दुर्गम भूभाग होने के बावजूद दो घंटे तक चले खोज एवं बचाव अभियान के बाद 15 घायलों को मध्य रात्रि के बाद खाई से सुरक्षित निकाला गया और 108 सेवा व अन्य एंबुलेंसों से डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी, चंदन चिकित्सालय तथा सेंट्रल चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया गया। जबकि वाहन चालक सोनू कुमार (32) निवासी रोहतक हरियाणा और दिल्ली के बदरपुर निवासी गौरव बंसल के की मृत्यु हो गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही स्वयं चिकित्सालय पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने घायलों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सभी घायलों का उपचार डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय और निजी चिकित्सालयों में चल रहा है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस के प्रारंभिक आकलन के अनुसार वाहन तीव्र मोड़ पर तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में गिरा। दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है। सभी घायल नई दिल्ली के बदरपुर निवासी हैं।

घायलों के नाम
घायलों में अंशिका (21) पुत्री अनिल अग्रवाल, वंश अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल, सोनिया (32) पत्नी अजय अग्रवाल, सुशांत (8), दिशा (5), निकिता (20) पुत्री सुदेश अग्रवाल, ेता (25) पत्नी विजय अग्रवाल, पूर्वा (8 माह), अनु अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल (28) पत्नी अनु अग्रवाल, यशी (2) पुत्री अनु अग्रवाल, अजय अग्रवाल (34) पुत्र रमेश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल (28) पत्नी हेमंत अग्रवाल, विजय अग्रवाल (30) पुत्र रमेश अग्रवाल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *