मेयर और सौ वाडरे के प्रत्याशियों ने किया अपना नामांकन दाखिल
देहरादून। नगर निकाय चुनाव में मेयर और पाषर्द के लिए विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे। ढोल नगाड़ों के साथ प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने के लिए पहुंचे। नगर निगम में दिनभर कार्यकर्ताओं में उत्साह रहा।
नगर निकाय चुनाव में मेयर और सौ वाडरे के लिए विभिन्न संगठनों के प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे। सुबह से नगर निगम परिसर में प्रत्याशी के साथ उनके समर्थकों की भीड़ जुटी रही। ढोल नगाडे के साथ अपने प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं में भारी जोश व उत्साह देखा गया।
सुबह से शाम तक नगर निगम में ढोल नगाडों की गूंज और कार्यकर्ता प्रत्याशी के जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आये। कोई प्रत्याशी नामांकन करने आ रहे थे तो कोई प्रत्याशी नामांकन करने के बाद वापस नाचते हुए चल रहे है। दिनभर नगर में मेला जैसा लगा रहा। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, उक्रांद आदि पार्टियों के प्रत्याशियों ने मेयर और पाषर्द पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।