रेंजर्स मैदान में सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना
दून में 10 मेयर और 384 पाषर्द पद के लिए प्रत्याशी मैदान में
देहरादून। नगर निकाय चुनाव की मतणना की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है। जिले देहरादून में दो नगर निगम और चार नगर पालिका परिषद व एक नगर पंचायत में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य शनिवार को मतपेटियां से खुलेगा। रेंजर्स मैदान में देहरादून नगर निगम के सौ वाडरे की मतगणना होगी। इसके लिए देर रात तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी देहरादून व एसएसपी अजय सिंह ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नगर निगम देहरादून में मेयर पद के दस प्रत्याशियों सहित पाषर्द पद के 384 प्रत्याशियों का भाग्य वृहस्पतिवार को मतदाताओं ने मतपत्र पर मोहर लगाकर मतपेटियों में बंद कर दिया था। 2018 की तुलना में इस बार मतदान का कम प्रतिशत ने प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ा दी है, तो हजारों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब होने से भी प्रत्याशी परेशान रहे। हालांकि की इस बार नई मतदाता सूची बनाई गई। लेकिन सूची में कई मतदाता का नाम गायब था, तो कई जगहों पर पूरे परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची से गायब थे।
मतदान बूथों पर कल देर रात तक मतदान चलता रहा। बाजजूद इसके मतदान प्रतिशत पांच साल पहले के मुकाबले कम रहा। देर रात को निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान प्रतिशत की सूचना दी गई। जिसमें देहरादून जिले में 58.56 प्रतिशत मतदान रिकार्ड हुआ। जबकि नगर निगम देहरादून में महज 55.95 प्रतिशत मतदान हुआ। मतलब दून के 100 वाडरे में से आधे मतदाताओं ने मतदान नहीं किया।