नर्सिग अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

न्यूज़ सुनें

चिकित्सा शिक्षा विभाग में 1455 रिक्त पदों पर होगी भर्ती
ऑनलाइन आवेदन आज से, अंतिम तिथि एक अप्रैल
देहरादून। राजकीय मेडिकल कालेजों व स्टेट कैंसर इंस्टीटय़ूट में नर्सिग अधिकारियों (महिला व पुरुष) के 1455 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड चिकित्सा चयन आयोग ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर दी है। आवेदक 12 मार्च से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित शुल्क सहित आवेदन की अंतिम तिथि एक अप्रैल निर्धारित की गई है। रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने से नर्सिग महासंघ से जुड़े बेरोजगारों में खुशी है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत व चयन आयोग का आभार जताया और मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई।

नर्सिग महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास ने कहा कि नर्सिग बेरोजगारों का लंबे समय का इंतजार खत्म हो गया है। कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिग के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल खोलने की मांग पिछले कई दिनों से की जा रही थी। इसके लिए महासंघ कई बार चिकित्सा शिक्षा मंत्री व सचिव से भी मिला। अब जाकर सरकार व चिकित्सा चयन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। खुशी जताने वालों में महासंघ के उपाध्यक्ष मनीष चौहान, विनोद उनियाल, विजय चौहान, लोकेंद्र राणा, संदीप, महेन्द्र सिंह, ेता, लीला आदि बेरोजगार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *