नर्सिग के एक हजार और पदों पर जल्द होगी भर्ती

स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि नए पद किए जा रहे सृजित
देहरादून। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग में नर्सिग के तीन हजार पदों पर वषर्वार भर्ती किए जाने पर नर्सिग महासंघ ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार जताया। मंगलवार को संस्कृति विभाग के सभागार में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में महासंघ के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत का सम्मान किया।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अब नर्सिग के सभी रिक्त पद लगभग भर चुके हैं। एक हजार नए पद सृजित किए जा रहे हैं। जिन पर भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी। कहा कि स्वास्थ्य विभाग में नौ हजार से अधिक नौकरी दी गई है। इनमें 1500 से ज्यादा सीएचओ, 1350 एएनएम, तीन हजार नर्सिग अधिकारी, 72 फार्मासिस्ट और  200 टेक्नीशियन की भर्ती शामिल है।

उन्होंने कहा कि टेक्नीशियन के रिक्त पदों पर वषर्वार के आधार पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही अस्पतालों में 1500 वार्ड ब्वाय की भर्ती भी आगामी अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। कहा कि स्वास्थ्य विभाग में चयनित हुए किसी भी नर्सिग अधिकारी को चिकित्सा शिक्षा विभाग में नियुक्ति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य के मूल निवासी को ही नौकरी दी जाएगी। यदि कोई गलत दस्तावेजों के आधार पर भर्ती हुआ है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कहा कि मेडिकल कालेजों में चयनित नर्सिंग अधिकारियों को आगामी 30 मार्च तक नियुक्ति दे दी जाएगी। इस दौरान नर्सिग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, मनीष चौहान, प्रीति मेहता, विनोद  उनियाल, हरीश भट्ट, उमेन्द्र सिंह, सुभाष, आशीष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *