नशे में हैवान बना पति, पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या

बंदरजूड़ में हुई हैवानियत, आरोपित परिवार समेत हुआ फरार परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
बुग्गावाला। ग्राम बंदरजूड में शनिवार शाम एक युवक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर डाली। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर हत्या की इस वारदात से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी है।

पुलिस के अनुसार ग्राम बंदरजूड़ निवासी इरशाद की नवंबर 2021 में रसूलपुर कला, फतेहपुर निवासी इसराना से शादी हुई थी। इसराना के परिजनों के मुताबिक शादी के बाद से ही इरशाद दहेज के लिए बेटी का उत्पीड़न करने में लगा हुआ था। कई बार इसे लेकर दोनों पक्षों में वार्ता भी हुई, लेकिन जिम्मेदार लोगों ने समझाकर मामले को शांत करा दिया।

शनिवार शाम एक बार फिर से इरशाद शराब पीकर घर पहुंचा। आारोपित ने इसराना से बाईक की चाबी मांगी, लेकिन पति की हालत देखते हुए उसने चाबी देने से इंकार कर दिया। इस पर इरशाद ने मारपीट शुरू कर दी। बेरहमी से आरोपित ने इसराना की पिटाई की। महिला के चिल्लाने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे परिवार और दूसरे लोगों ने उसे छुड़वाने का प्रयास किया तो आरोपित ने बाल पकड़ कर इसराना का सिर नीचे फर्श में दे मारा। इससे वह अधमरी हो गई।

वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में इसराना को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना मृतका के मायके में दे दी। बेटी की हत्या की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। बदहवाश परिजन अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। जहां बेटी का शव देख परिजनों का पारा चढ़ गया। सूचना के बाद सीओ बुग्गावाला संजय चौहान भी अस्पताल पहुंच गए।

घटनास्थल पर पहुंचकर भी सीओ ने मुआयना किया। किसी तरह से पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। इसके बाद मृतका के भाई इसरार अहमद ने बुग्गावाला थाने में पहुंचकर तहरीर पुलिस को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान महर ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया गया था। जहां से पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। हत्यारोपित व उसके परिजन अभी घर से फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *