नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल ने ली पद और गोपनीतया की शपथ

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने दिलाई मेयर को शपथ
मेयर ने नगर निगम के सभी निर्वाचित पाषर्दों को दिलाई पद शपथ
मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री, विधायक, भाजपा नेता व दून की जनता रही मौजूद
देहरादून। नगर निगम देहरादून के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल ने शुक्रवार पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने मेयर को शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर सौरभ थपलियाल ने नगर निगम के सभी निर्वाचित पाषर्दों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मेयर के शपथ लेने के बाद पंडाल में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

नगर निगम परिसर में नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और पाषर्दों के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस मौके पर सरकार में कैबिनेट मंत्री से लेकर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह का समय पांच बजे तय किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री के देर से पहुंचाने के चलते इसमें चालीस मिनट का विलंब हुआ। इससे पूर्व शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाषर्द भी बैंड बाजों के साथ अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।

वहीं, परिसर में कार्यकर्ता मंत्रियों, विधायक व वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो खिचाते दिखाई दिए। जबकि नवनिर्वाचित मेयर के पंडाल पर पहुंचने पर लोगों का उन्हें बधाई देने के लिए तांता लगा रहा।  मुख्यमंत्री के साढ़े पांच बजे के करीब नगर निगम में पहुंचने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में शुरू हुआ। इस अवसर पर मंच पर सबसे पहले गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने सबसे पहले नवनिर्वाचित मेयर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत मेयर सौरभ थपलियाल ने नगर निगम के सौ वाडरे से निर्वाचित पाषर्दों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। संचालन नगर निगम की मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल ने किया।

समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, गणोश जोशी, विधायक विनोद चमोली, खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, बृजभूषण गैरोला, सविता कपूर, दुग्रेर लाल, जिलाधिकारी सविन बंसल, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, अशोक वर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सीएम ने मंच पर जाकर नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल को दी बधाई
देहरादून। नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल और समस्त पाषर्दों के शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच पर पहुंचकर मेयर सौरभ थपलियाल को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणोश जोशी, विधायक विनोद चमोली, महानगर अध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ अग्रवाल सहित कई भाजपा नेताओं ने उन्हें मंच पर पहुंच शुभकामनाएं दी। साथ ही नगर निगम के नवनिर्वाचित पाषर्दों के साथ एक ग्रुप फोटो भी करवाया। वहीं, इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने के बाद नगर निगम परिसर में एक पौधा भी रोपित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *