देहरादून। माँ दुर्गा के पावन त्यौहार में भक्त पूरी आस्था के साथ माता की आराधना में लीन हो रहे हैं। मंदिरों में अब नौ दिनों तक सुबह शाम कीर्तन किए जाएंगे। नवरात्रि के पहले दिन की आस्था देवभूमि में सुबह से ही शुरू हो गई। चंपावत दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सिद्धपीठ में दर्शन के लिए पहुंचे। उत्तराखंड में नवरात्रि की धूम है।
नौ दिनों के त्योहार के पहले दिन शैलपुत्री की आराधना करने के लिए हर ज़िले में श्रद्धालु मंदिरों में उमड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे के दौरान टनकपुर पूर्णा पर्वत पर स्थित मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए अपनी पत्नी गीता धामी के साथ पहुंचे। नैनीताल की अधिष्ठात्री नयनादेवी मंदिर या सिद्धबली मंदिर में नवरात्रि उत्सव की बात हो, राज्य के कई देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ता दिखा। सीएम धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी ने पूर्णागिरि धाम में पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। इस दौरान चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी मौजूद रहे। सीएम ने कहा माँ पूर्णागिरि पर बचपन से ही उनकी गहरी आस्था रही है। नववर्ष की शुरुआत में वह विशेष तौर से यहां पहुंचे। साथ ही धामी ने दर्शन के लिए यहां आ रहे श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं व व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश भी दिए।